आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: नगर परिषद कार्यालय के निकट फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के पीडीएस दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने की. धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार व एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने भाग लिया. धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा डीलरों को नौ माह से कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है जो काफी चिंता की बात है. कमीशन नहीं मिलने से डीलरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. डीलर भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार को दुकानदारों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वितरीत खाद्यान्न का बकाया भी अभी तक लंबित है. सरकार को एकमुश्त बकाया राशि के भुगतान कराना चाहिए ताकि दुकानदारों को राहत मिल सके एसोसिएशन के सचिव मुकेश पांडा ने कहा कि टू जी नेटवर्क से मशीन का संचालन किया जा रहा है. जिससे दुकानदारों सहित कार्डधारकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सभी जगह फोर जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड के राशन वितरण का 18 माह से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा नमक व दाल का भी कमीशन बकाया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन में रिपेयरिंग के नाम पर शोषण किया रहा है. इसको बंद किया जाना चाहिए. साथ ही पेपर लेस सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए. आज जब सारा कम ऑनलाइन हो रहा है तो ऐसे में स्टॉक पंजी आदि रखने की बाध्यता को खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के बावजूद नॉमिनी को लाइसेंस हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है. जिसे लागू किया जाना चाहिए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, संरक्षक मुक्तिनाथ पाठक, श्यामलाल प्रसाद, गंगा जायसवाल, महावीर गुप्ता, फुलेश्वर प्रधान, राजू साहू, ईश्वर प्रसाद, विरसमनी देवी, नथानियेल मुंडू, श्याम लाल बडाईक, मनोज प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, भोला साहू , महावीर प्रसाद, रवि साहू, जितेंद्र प्रसाद, मेराज आलम, सुखन तिर्की, वीणा देवी, फुलेश्वर प्रधान, लेतारेस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: हस्त निर्मित राखी बिक्री केंद्र का डीसी ने किया शुभारंभ, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश