कृपा शंकर/न्यूज11भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो रेलवे परिसर क्षेत्र में स्टैंड को छोड़कर जहां तहां कार पार्किंग करने को लेकर बीती शाम एकबार फिर क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) रेलवे, बोकारो विनीत कुमार तथा स्टेशन प्रबंधक ए के हलधर ने करीब 12 चार पहिया वाहन से जुर्माना वसूला. सभी कारें स्टेशन परिसर में खड़ी कर अपने यात्रियों को बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ाने गए थे. नियम अनुसार उन्हें अपने वाहन को स्टैंड में खड़ा करना था. लेकिन उन्होंने इस नियम के विरुद्ध जाकर मनमानी की. इस एवज में प्रति वाहन दो सौ रुपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही आगे ऐसे ना करने का आग्रह भी किया और हिदायत भी दी.
स्टैंड में पार्किंग कर अपने सामान (कार) और सम्मान दोनों बचा सकते हैं आप
बोकारो के कई धनाढ्य (कार में चलने वाले) लोगों की पॉकेट या दिल इतनी हल्की है कि पूछिये मत! या यूं कह लीजिए कि कायदा को तोड़कर खुद को पावरफुल बताना इनकी फितरत है. महंगी कारों पर 20-30 रुपए बचाने के लिए उलझन में पड़ जाते है. या पार्किंग शुल्क को बचा कर फूले नहीं समाते. तभी तो बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अपनी कार को पार्किंग के बजाय स्टेशन परिसर में ही खड़ी कर देते हैं. इससे रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले अन्य लोगों को परेशानी होती है. वहीं, रेलवे को राजस्व का नुकसान.
पिछली बार फाइन काटने पर नेता जी ने खूब काटा था बवाल, फिर भी भरना पड़ा था फाइन
विगत कुछ दिनों पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे बोकारो विनीत कुमार द्वारा नियम विरुद्ध इधर-उधर कार खड़ी करने को लेकर करीब 8-10 लोगों से जुर्माना वसूला गया था. स्थानीय लोगों की माने तो इनमें से एक वाहन एक बड़े दल के नेताजी था. फाइन काट रसीद थमाते ही नेताजी आग बबूला हो उठे. लगे अपने पद पैरवी और पहुंच का बखान करने. खूब बवाल काटा. लेकिन अधिकारी महोदय ने धीरे से नेताजी को समझा दिया कि पार्किंग एरिया से इतर, नो पार्किंग एरिया में कार लगी है, फाइन कट चुका है. देना तो पड़ेगा. फिर क्या था, नेताजी ने फाइन भरा. लेकिन वहां मौजूद लोगों के बीच अपनी शाख भी बचानी थी. तो नेताजी अपनी जुबान की कैंची चलाते-चलाते चलते बने.
स्टेशन गेट के आसपास ड्रॉप कर निकले वाहन तो नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क या जुर्माना
रेलवे नियमानुसार यात्रियों को स्टेशन गेट तक उतारने की अनुमति है. इसे ड्रॉपिंग जोन कहा जाता है. जहां आप यात्री को उतार कर 5 मिनट के अंदर रेलवे क्षेत्र से बाहर निकल जाए, तो पार्किंग चार्ज या जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. लेकिन यदि आप अपने कार को पार्किंग जोन, स्टेशन गेट परिसर में खड़ी कर, यात्री को ट्रेन में चढ़ाने जाते है. तो आप से फाइन वसूला जाएगा. जो स्टैंड के पार्किंग शुल्क से कहीं अधिक होगा. ऐसे में भलाई इसी में है कि स्टेशन पर रुकना हो तो यात्री को उतार कर, आप अपने वाहन को स्टैंड में पार्क कर दें. इससे आपका रूतबा भी बरकरार रहेगा और अन्य यात्रियों को परेशानी भी नहीं होगी. हां, थोड़ा खर्च जरुर होगा लेकिन गाड़ी भी सुरक्षित रहेगी और सम्मान भी.