ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: पश्चिम बंगाल के जंगल से भटककर प्रखंड के फुसरो गांव स्थित कुएं में घुसने से घायल हुए हिरण की मौत के बाद दूसरे दिन शव को जलाकर अंत्येष्टि की गई. इसके पूर्व हिरण के शव का पोस्टमार्टम बरमसिया स्थित पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक आभा कुमारी द्वारा शनिवार को ही किया गया. जहां पशु चिकित्सक ने हिरण के मौत का कारण कार्डियो रेस्पीरेटी फेल्योर बताया.
कहा कुएं में घुसने से पानी में हिरण का दम घुटने व पेट के अंदर अत्यधिक पानी चले जाने से ऐसा होने का अंदेशा है. मंगलवार को विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी करने की बात कही गई. जिससे हिरण के मौत का खुलासा हो सकेगा. दूसरी ओर वन विभाग द्वारा चंदनकियारी स्थित स्वामी विवेकानंद अटल स्मृति उद्यान के पीछे स्थित जंगल में शनिवार को हिरण के शव को जलाकर अंत्येष्टि की गई. जहां प्रभारी वनपाल राजन शर्मा ने बताया कि विभागीय नियमानुसार अब मृत पशुओं के शवों को दफनाने के बजाय जलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके अनुपालनार्थ मृत हिरण के शव की अंत्येष्टि लकड़ियों से जलाकर की गई. अंत्येष्टि के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.