न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. आज महाशिवरात्रि पर पूरी राजधानी शिवमय नजर आ रही हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं,मंदिर जाकर भगवान शिव को फल-फूल अर्पित करते हैं और शिवलिंग पर दूध व जल अर्पित करते हैं. राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो. आज पूरे राज्यभर से भव्य शिव बरात निकाली जाएगी. वहीं, रांची में भी शिव बरात की धूम रहेगी. रांची के पहाड़ी मंदिर, चुटिया, इंद्रपुरी से शिव बरात निकलेगी.शिव बारात को लेकर तैयारी हो चुकी हैं.
इन मार्ग से होकर जाएगी शिव बारात
बता दें कि शिव बारात का जुलूस इंद्रपुरी रातु रोड से शुरू होकर मेट्रोगली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंडिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोली, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समाप्त होगा. ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शिवरात्रि के दिन जुलूस वाले मार्ग का कम से कम उपयोग करें.