झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर SDO ने घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसमें बुजुर्गों के प्रति लोगो को जागरूक करना है. हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कांत कनवाड़िया ने हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं को शॉल ओढा कर सम्मानित किया. साथ में मौजूद हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने इस संबंध में बताया कि अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, हुसैनाबाद बीडीओ सभी बुजुर्ग मतदाताओ के घर-घर पहुच कर सम्मानित किया जा रहा है एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें उत्साहित किया जा रहा है.