न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई लोग बहुत मेहनत करते है लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है. जिसके कारण उनका आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जिनको कम मेहनत करने के बाद भी जल्दी सफलता मिल जाती है. वहीं बात करें नौकरी की तो अच्छी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन कई बार योग्यता होने के बाद भी हमें मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवग्रह अच्छी नौकरी पाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं. अगर इनकी स्थिति कुंडली में अशुभ है, तो आपको अच्छी नौकरी मिलने में कई तरह की परेशानियां आ सकती है. आमतौर पर शनि, मंगल और बुध अहम प्रभाव डालते हैं. ऐसे में आप कुछ उपायों को अपनाकर अपनी मनपसंद मनचाही नौकरी पा सकते हैं.
मनचाही नौकरी पाने के उपाय
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप भी अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रतिदिन देवों के देव महादेव की पूजा करें. खासकर सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध, साबुत चावल चढ़ाएं. साथ ही महादेव से अपने मन की बात कहें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.
2. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नौकरी पाने के लिए रुद्राक्ष धारण करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. अच्छी नौकरी पाने के लिए एक मुखी, दस मुखी व ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनना शुभ माना गया है.
3. अगर आप अपने जीवन में नौकरी से जुड़ी कुछ परेशानियां का सामना कर रहे हैं तो इसकी वजह घर में लगा वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में आप आईना हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाएं. बता दें कि गलत दिशा में लगा आईना वास्तु दोष का कारण भी बन सकता है.