Sunday, Aug 3 2025 | Time 05:34 Hrs(IST)
देश-विदेश


Muharram 2024: आज मनाया जा रहा है मुहर्रम, जानें इस दिन क्‍यों निकाले जाते हैं ताजिए

Muharram 2024: आज मनाया जा रहा है मुहर्रम, जानें इस दिन क्‍यों निकाले जाते हैं ताजिए
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः आज मुहर्रम मनाया जा रहा है. यह देश में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाए जाने वाला प्रमुख त्‍योहारों में से एक है, क्योंकि यह इस्लामी नए साल की शुरुआत का प्रतीक है. यह इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है. मुहर्रम का 10वां दिन जिसे आशूरा का दिन कहा जाता है, विभिन्न कारणों से विभिन्न मुस्लिम गुटों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. 2024 में, मुहर्रम का 10वां दिन 17 जुलाई यानी आज (बुधवार) है. इमाम मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रत पर मातम मनाते हैं. 

 

मुहर्रम पर निकालते हैं जुलूस

शिया और सुन्नी दोनों ही मुसलमान मुहर्रम मनाते हैं; हालांकि, वे इस अवसर को एक ही तरीके से नहीं मनाते हैं. शियाओं के लिए, यह खुशी का दिन नहीं बल्कि पालन का दिन है, और इसलिए, वे 10 दिनों की अवधि के लिए शोक मनाते हैं. वे काले कपड़े पहनते हैं, मस्जिदों में विशेष प्रार्थना सभाओं में भाग लेते हैं और यहां तक कि संगीत सुनने या शादियों जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने से भी परहेज करते हैं. और वे 10वें दिन, सड़क पर जुलूस निकलते हैं जिसमें वे नंगे पैर चलते हैं, नारे लगाते हैं और अपनी छाती को तब तक पीटते हैं जब तक कि उसमें से खून न निकल जाए, यह इमाम हुसैन के कष्टों की याद में मनाया जाता है. वहीं, सुन्नी इस दिन को महीने के पहले से 10वें या 11वें दिन तक उपवास करके मनाते हैं. यह स्वैच्छिक है, और माना जाता है कि उपवास करने वालों को अल्लाह द्वारा पुरस्कृत किया जाता है.

 

क्‍यों निकाले जाते हैं ताजिए

दरअसल, मुहर्रम के दिन इस्‍लाम समुदाय के लोग ताजिए निकालकर मातम मनाते हैं. जिस स्‍थान पर इमाम हुसैन का मकबरा बना है, प्रतीकात्‍मक रूप से उसी के आकार के ताजिए बनाकर जुलूस निकाला जाता है. इस जुलूस में शिया समुदाय के लोग पूरे रास्‍ते भर मातम मनाते हैं और साथ में यह भी बोलते हैं, या हुसैन, हम न हुए. यह कहते हुए लोग मातम मनाते हैं कि कर्बला की जंग में हुसैन हम आपके साथ नहीं थे, वरना हम भी इस्‍लाम की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दे देते.

 


 


 

बता दें कि कर्बला इराक का एक शहर है, जहां पर हजरत इमाम हुसैन का मकबरा उसी स्‍थान पर बनाया गया था, जहां पर इमाम हुसैन और यजीद की सेना के बीच हुई थी. यह स्‍थान इराक की राजधानी बगदाद से करीब 120 किमी दूर स्थित है. इतिहास में ऐसा बताया गया है कि मुहर्रम के महीने की 10वीं तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. इस्‍लाम की रक्षा के लिए उन्‍होंने खुद को कुर्बान कर दिया था. इस जंग में उनके साथ उनके 72 साथी भी शहीद हुए थे. 
अधिक खबरें
कुछ लोगों को ज्यादा मच्छर काटता है कुछ लोगों को कम आखिर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं..
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 8:26 PM

बारिश का मौसम आते ही मच्छरों की तादाद बढ़ते जाती है. लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसे मच्छर अधिक काटते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसे कम मच्चर काटते हैं.

PM मोदी की सुरक्षा में पहली बार दिखेंगी कोई महिला अफसर, आइए जानते हैं आखिर कौन है इंस्‍पेक्‍टर Adaso Kapesa?
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:45 AM

पीएम मोदी की एक तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है, इसमें पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर दिख रही है,

प्रख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज को जान  से मारने की धमकी, सतना जिले के युवक ने किया फेसबुक पोस्ट
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:13 PM

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे साधु-संतों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सतना जिले के युवक शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे घर की बात करता तो प्रेमानंद हो या कोई और, मैं उसकी गर्दन उतार देता." युवक ने खुद को पत्रकार बताया है.

US vs Russia Crude Oil: ट्रंप का दबाव, कच्चे तेल की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी, महंगाई बढ़ने के आसार..
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 4:59 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रसिया युक्रेन वार को लेकर हर तरीके से रुस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है. रुस के आसपास दो न्यूक्लियर पनडूब्बी को तैनात कर दिया है. इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव कापी बढ़ गया है. वहीं बुधवार को ट्रंप ने भारत को उपर भी टैरिफ लगाने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि भारत रुस से कच्चा तेल व हथियार खरीदता है और अमेरिका चाहता है कि रुस से भारत आयात करना बंद कर दे.

पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, दुष्कर्म केस में ठहराया गया था दोषी
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 4:50 PM

कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के मामले में जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने कहा कि पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.