झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2024 फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक, चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार को एक माह का अल्टीमेटम
बैठक में शामिल हुए राज्य भर के राशन डीलर, अपनी मांगों को लेकर नजर आए मुखर

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले राजधानी रांची के डोरंडा स्थित शिशु भवन में सभी राशन डीलरों ने बैठक की. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सभी डीलरों ने एकजुट रहने का फैसला लिया है. राशन डीलरों का कहना है कि अगर एक माह के अंदर सर्वर की व्यवस्था में सुधार के साथ 4G की मशीन नहीं लगवाई जाती है और डीलरों के कमीशन के भुगतान को नियमित नहीं किया जाता है, तो दुकान बंद करने की बाध्यता हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने दिया था स्पष्ट आश्वासन
वही राशन डीलरों ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आश्वासन दिया था कि अनुकंपा को पूर्व के भांति ही लागू किया जाएगा. कमिश्न को दोगुना किया जाएगा. 4G ई पोश मशीन लगाई जाएगी. लेकिन यह अब तक संभव नहीं हुआ, जिसके वजह से राशन डीलर अब भुखमरी के कगार पर है. बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार अपने सिस्टम को ठीक करें और समय पर अच्छे खाद्यान्नों की आपूर्ति शुद्ध वजन के साथ प्रतिमा कमीशन के साथ भुगतान को सुनिश्चित करें. राज सरकार ने पूर्व की भांति अनुकंपा और 200 रुपए प्रति क्विंटल के कमिश्न की घोषणा की थी. अगर उनकी मांगों पर एक माह के अंदर फैसला नहीं लिया जाएगा तो सभी राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे.