न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और पूर्व IAS अमित प्रकाश से ACB पूछताछ करना चाहती हैं. जांच एजेंसी ACB ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड की मांगा की हैं. ACB की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर रिमांड मांगा गया हैं. बीते दिनों ACB ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मामले में निलंबित IAS विनय चौबे समेत 7 को ACB ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सिद्धार्थ सिंघानिया शराब सिंडिकेट में बड़ा नाम है. ACB ने छत्तीसगढ़ से किया था. मामले में मार्शल कंपनी से जुड़े कई के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो चुका हैं. ACB की जांच जारी हैं.
अब सिद्धार्थ सिंघानिया और अमित प्रकाश को करना होगा ACB के सवालों का सामना. दो दिनों तक ACB पूछताछ करेगी. विशेष कोर्ट ने अनुमति दी. बता दें कि ACB ने 7 दिनों की रिमांड की अनुमति मांगी थी.