न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हर किसी के मन में यह प्रशन तो जरुर से ही आता होगा की एक IAS अफसर को कितनी अवकाश मिलते है ? तो अब आप सभी का यह डाउट भी क्लियर हो जाएगा. सबके इसी इस सवाल का जवाब इस कहानी में मिलेगा. बात दें, एक IAS अफसर पूर्ण रूप भारतीय प्रशासनिक सेवा है. IAS सरकार के सुचारू कामकाज में अहम भूमिका निभाता है. आईएएस भर्ती और सेवा संबंधी मामले केंद्र द्वारा स्थापित केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा तय किए जाते है. तो आइए जाते हैं एक IAS अधिकारी के काम करें बारे में और साथ ही इनके छुट्टियों के बारे में.
IAS अफसर के काम के घंटे
बता दें, एक IAS अफसर के काम के घंटे फिक्स नहीं होते है. हालांकि, ऑफिसियल तौर पर इनके काम करने का समय सुबह 9 बजे या 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. काम को मध्यनजर रखते हुए वह 13-14 घंटे तक बिजी रह सकते हैं, यानी एक IAS अफसर हफ़्ते में 70-80 घंटे कार्य करते है.
जानें एक IAS अफसर को 1 वर्ष कितनी छुट्टियों मिलती है
1.करीब 20 दिन की राजपत्रित या राष्ट्रीय अवकाश
2. छुट्टियां 2 दिनों के लिए प्रतिबंधित
3. 8 दिनों के लिए आकस्मिक लीव या CL
4. तकरीब 104 दिन का वीकेंड
5. 30 दिन की सवैतनिक अवकाश
6. 20 दिन का अर्धवेतन छुट्टी
इन विशेष स्थितियों में भी गई छुट्टियां
1.पैतृक अलगाव: एक पिता हर बच्चे के जन्म के लिए 15 दिन की लीव ले सकता है (अधिकतम 2 बच्चे).
2.अध्ययन अवकाश: पढ़ाई के लिए 2-3 साल की लीव ले सकते है. पाठ्यक्रम सार्वजनिक मामलों से रिलेटेड होनी चाहिए.
3. प्रसूति अवकाश: एक IAS अफसर मां अपने नवजात शिशु की देख-रेख के लिए 180 दिनों की लीव छुट्टी ले सकती है.
4. गोद लेने की छुट्टी: एक महिला 180 दिन की लीव ले सकती है वहीं, एक पुरुष 15 दिन की लीव ले सकता है.
5. बिना वेतन छुट्टी: 5 साल के लिए