न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता हैं. यह केवल आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि इसे धन, समृद्धि और सुख-शांति का भी स्रोत माना गया हैं. विशेष रूप से तुलसी के पौधे का पूजन और उसमें अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी धन की कमी नहीं होती. अब वास्तु शास्त्र में तुलसी से जुड़ा एक ऐसा उपाय बताया गया है, जिसे अपनाने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता हैं. तुलसी की जड़ को तिजोरी में रखने का यह उपाय न केवल आसान है बल्कि बेहद असरदार भी माना गया हैं.
क्या कहता है वास्तु शास्त्र?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी की जड़ धन को आकर्षित करती हैं. मान्यता है कि अगर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखा जाए, तो तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती हैं. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आय के स्रोत बढ़ते हैं.
उपाय कैसे करें?
- सबसे पहले तुलसी के पौधे से उसकी जड़ को सावधानीपूर्वक निकालें.
- इसे लाल रंग के कपड़े में बांधें.
- फिर इस बंधे हुए कपड़े को अपनी तिजोरी में रख दें.
- यह उपाय शुक्रवार या किसी शुभ मुहूर्त में करना विशेष फलदायी माना जाता हैं.
क्या है इसके फायदे?
- आर्थिक स्थिति में सुधार होता हैं.
- आय के नए अवसर प्राप्त होते हैं.
- घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.
- मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.
तो अगर आप धन की कमी से परेशान है तो इस सरल और प्रभावी उपाय को अपनाकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. तुलसी का यह चमत्कारी उपाय आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार कर सकता हैं.