न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बगोदर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में चल रहे पांच दिवसीय गणपति पूजनोत्सव के दौरान आयोजित जूनियर और सीनियर डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने नृत्य कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में इलाके के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सीनियर डांस प्रतियोगिता में हजारीबाग के किंगडम डांस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नृत्य वाटिका डांस ग्रुप हजारीबाग ने द्वितीय स्थान और शिवम ग्रुप बगोदर ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया.
जूनियर डांस प्रतियोगिता में अनन्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चाहत कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं, और ऋषिका एवं ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में प्रेमचंद साहू और अजीत कुमार शिक्षक ने बतौर जज अपनी भूमिका निभाई.
पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर सलीम ने गणपति पूजा समिति के आयोजन की सराहना की और बच्चों के डांस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की कला को मंच प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं.
कार्यक्रम में मंच उद्घोषक की भूमिका लखेन्द्र प्रसाद और मुकेश कुमार ने निभाई. आयोजन में समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार साव, पंकज कुमार, मुकेश साव, गणेश कुमार समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य कौशल को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़े.