वित्तीय मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा दिए जा रहे बजटीय भाषण के बीच विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया इस दौरान उन्होंने 'ठगने वाली सरकार होश में आओ' के लगे नारे लगाए. इसके साथ ही विपक्ष ने सदन का बायकॉट किया.
वहीं सदन से बाहर निकलने का बाद बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि यह राज्य का नहीं मंत्रियों का बजट ठेपा छाप बजट है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट कॉपी पेस्ट खाओ पकावो वाला बजट है.
हालांकि इस बीच वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण जारी रखा. उन्होंने कहा कि अनाथालय और आश्रय गृह के लिए 19 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. इनके (रघुवर दास के कार्यकाल) समय में माड़-भात मिलता था हमारी सरकार दाल भात दे रही है चंपाई सोरेन के जमाने में सब्जी भी मिल रही है.
सावित्री बाई फुले योजना के लिए 468 करोड़
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत युवती को 30 हजार का सहयोग मिलेगा
महिला बाल विकास का कुल बजट 8021 करोड़
4036 पंचायत स्तरीय विद्यालय को विकसित करने का लक्ष्य
एक हजार विद्यालय में किचन सह स्टोर का लक्ष्य
19 नए महाविद्यालय, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा का कुल बजट 2411 करोड़
स्वास्थ्य विभाग का कुल बजट 7223 करोड़
रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, रिम्स को बेहतर किया जायेगा, रिनपास में मेडिकोसिटी.
जल जीवन मिशन के तहत 31 लाख परिवार
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कुल बजट 4686 करोड़
पीडीएस दुकानदारों को अब 150 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलेगा
खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का कुल बजट 2860 करोड़
श्रम नियोजन विभाग का कुल बजट 1053 करोड़
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग का कुल बजट 3523 करोड़
वन विभाग के लिए 1371 करोड़ का बजट
रांची में इनर रिंग रोड बनेगा
पथ निर्माण विभाग का कुल बजट 6398 करोड़
आगमी वित्तीय वर्ष में 469 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक हजार किलोमीटर पथ बनाया जायेगा
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 हजार किलोमीटर की सड़कें दुरुस्त होगी
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 70 पुल का निर्माण
पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 2500 किलोमीटर सड़क और 200 पुल का निर्माण
ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 5114 करोड़
नागर विमानन विभाग का बजट 112 करोड़
मॉडल सोलर सिटी योजना का विस्तार होगा
ऊर्जा का कुल बजट 9378 करोड़
उद्योग विभाग की योजनाओं के लिए 435 करोड़
उद्योग के विस्तार एवं विकास के लिए 484 करोड़
भवन निर्माण विभाग के लिए 883 करोड़
नगर विकास विभाग के लिए 3429 करोड़
पर्यटन विभाग के लिए 336 करोड़
सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 303 करोड़
ग्रह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का बजट 9527 करोड़
योजना आकार का कुल बजट 79782 करोड़
परिणामी बजट की राशि 49610 करोड़