Saturday, May 17 2025 | Time 03:55 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट! जानें कब तक होगी जमकर होगी बारिश

Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट! जानें कब तक होगी जमकर होगी बारिश

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथवेस्ट मॉनसून झारखंड में सक्रिय है. 

 

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र दबाव में तब्दील हो गया है. यह दबाव दीघा (पश्चिम बंगाल) से 410 किलोमीटर दक्षिण में मौजूद है. अगले 24 घंटों के दौरान इस मौसम प्रणाली के उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने और गहरे दबाव में तब्दील की उम्मीद है. इसके बाद यह अगले दो दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश कराएगा.

 

राजधानी रांची की मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश होने काी प्रबल संभावना है. विशेष तौर पर झारखंड के दक्षिणी हिस्सों के कुछ क्षेत्रों पर भारी बारिश की सांभावना जताई गई है. इसके अलावे रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों पर भी जमकर होने का पूर्वानुमान है.

 


 


 

मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के कई हिस्सों में 12 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 10 और 11 सितंबर को झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अधिक खबरें
अब गया का नाम बदलकर किया जाएगा 'गयाजी', बिहार कैबिनेट में हुआ फैसला
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 10:22 PM

बिहार के गया शहर को अब आधिकारिक रूप से 'गयाजी' के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार ने इसके पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बैठक में कुल 69 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली.

हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 9:55 PM

राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में हाई टेंशन पोल को काटकर बेचने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. गिरोह के पांच सदस्य हफीजुल अंसारी, मोहम्मद रशीद अंसारी, सुनील गंजू, बुद्धू गंजू और शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह चोरी का बिजली का पोल पिकअप वैन में लोड कर बेचने की तैयारी में था. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. बता दें कि इलाके में अपराधियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. मांडर पुलिस ने घेराबंदी कर के सभी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के लिए रखे गए बिजली के पोल के एंगल को बरामद किया गया.

गुरुजी के विचारों से भटक गया है झामुमो: सुदेश महतो
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 8:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि गुरुजी शिबू सोरेन के मूल सोच और विचारधारा से झामुमो भटक चुका है. गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि खनिज संसाधनों से भरे–पूरे राज्य में शराब बेचकर राज्य का खजाना भरने की बात हेमंत सरकार कर रही है. सुदेश महतो ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में भेद दिख रहा है.

झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 8:32 AM

राज्य सरकार ने झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जिसके दिल में तिरंगा का सम्मान नहीं, वे तिरंगा यात्रा को नौटंकी बोलते हैं: आदित्य साहू
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 7:55 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने आज झामुमो महासचिव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो और इंडी गठबंधन राज्य की सत्तामद में चूर हो चुका हैं. पूरे राज्य में अवस्था ,अराजकता की स्थिति है. संवैधानिक संस्थाओं को बौना कर दिया गया है. आदित्य साहू ने कहा कि जिसके दिल में तिरंगा के प्रति सम्मान नहीं होता उसे ही भारत की जनता के द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा नौटंकी लगती है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फिलिस्तीन और पाकिस्तान के झंडों से प्यार है. तभी तो जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं तो ये झामुमो कांग्रेस की सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से कतराती है. कहा कि रांची राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेजने में भी ये लोग सोच विचार करने लगते है. नए नए बहाने ढूंढते हैं.