अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है, और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. हालांकि, इस सूची में गोमिया, बेरमो, रामगढ़, मांडू और बड़कागांव विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम नहीं हैं, जिससे इन सीटों को लेकर सस्पेंस और चर्चा का माहौल गर्म है.सूत्रों के अनुसार, JLKM के प्रमुख नेता जयराम महतो गोमिया, रामगढ़, मांडू और बेरमो सीट से चुनाव लड़ने की संभावना में हैं. इससे पहले, डुमरी सीट से जयराम महतो की उम्मीदवारी की घोषणा हो चुकी है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दूसरी सीट के रूप में उक्त किसी एक सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. इसलिए इन महत्वपूर्ण सीटों को फिलहाल खाली रखा गया है.
आज जारी की गई दूसरी सूची में विभिन्न सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें मांडर अनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीट से गुना भगत, टुंडी से मोतीलाल महतो, धनवार से राजदेश रतन, कोडरमा से मनोज कुमार यादव, बरही से कृष्ण यादव, बरकट्ठा से महेंद्र प्रसाद मंडल, हजारीबाग से उदय मेहता, डाल्टेनगंज से अनिकेत मेहता, गोड्डा से परिमल ठाकुर, गांडेय से अखिल अख्तर उर्फ रिजवान, धनबाद से सपन कुमार मोदक, खरसावां सुरक्षित सीट से पांडुराम हिबुरा, सिंदरी से उषा देवी और बोकारो से सरोज कुमारी प्रमुख हैं. अब देखना होगा कि गोमिया, मांडू, रामगढ़ और बेरमो सीटों पर कब और कौन उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे और जयराम महतो किस दूसरे नंबर की सीट से चुनावी रण में उतरेंगे.