न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर रांची का उद्घाटन 3 जुलाई 2025 को किया जाएगा. इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई साथ ही अधिकारी लगातार फ्लाई ओवर सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे है डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल, और उद्घाटन समारोह की व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए.
उद्घाटन समारोह के दौरान रातू रोड और आसपास के क्षेत्रों में यातायात का सुगम संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और यातायात विभाग को निर्देश दिए गए हैं. भीड़ प्रबंधन, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था, और वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करने को कहा गया है.
उपायुक्त द्वारा समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. आयोजकों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने को कहा गया है.