भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय डेस्क: जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में रविवार को बाल कटाने की बात पर सीनियर एवं जुनियर छात्रों के बीच मार पीट हो गयी.इस दौरान सीनियर छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के जुनियर छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में जेएनवी दसवीं कक्षा के आर्यन चौधरी, मंजीत कुमार, आदित्य कुमार एवं राजेश कुमार को चोट आयी है. ज़ख्मी जुनियर छात्रों ने बताया कि बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बाल कटाने की बात पर उनके साथ बुरी तरह से मार पीट की.हालांकि सीनियर छात्र जुनियर छात्रों के साथ मार पीट की बात से इंकार कर रहे हैं.
इसके पुर्व भी जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में सीनियर छात्रों ने जुनियर छात्रों की पिटाई की थी. जिसमें कुछ छात्रों को कुछ दिनों के लिए निलंबित भी किया गया था. वाबजूद महज एक सप्ताह के बाद सीनियर छात्रों के द्वारा जुनीयर छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. नवोदय विद्यालय गांडेय के प्राचार्य उपेन्द्र नाथ चौबे ने बताया कि बाल काटने की बात पर सीनियर छात्र एवं जुनियर छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जुनियर छात्रों ने शिकायत भी की है. आरोपी सीनियर छात्रों को बुलाकर पुछताछ की जाएगी. उन्होंने सीनियर जुनियर छात्रों में मारपीट की घटना का कारण इगो बताया.