न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दूरसंचार विभाग लोगों को Spam और Scam Calls से बचाने और इस तरह की कॉल्स पर रोक लगाने के लिए “Unruly Customers” की लिस्ट तैयार कर रहा है. जो भी व्यक्ति इस लिस्ट में शामिल होगा उन लोगों को एक से 6 महीने तक के लिए कोई भी सिम कार्ड नहीं मिलेगा. यानी जिस भी व्यक्ति का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा वो सीमित समय के बीच सिम नहीं खरीद पाएंगे. इस मामले में जल्द ही इस दूरसंचार विभाग सभी स्टेक होल्डर्स की राय लेगा. वहीं बता दें कि इस नए नियम से जुड़ी गाइडलाइंस को सरकार नए टेलीकॉम एक्ट में लाने की तैयारी में है.
Unruly Customer List के फायदे
जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम डिपार्टमेंट (Department of Telecommunications) का इस लिस्ट को बनाने के पीछे का मकसद Spam और Scam Calls को रोकना है. बता दें कि फिलहाल स्पैम और स्कैम कॉल्स के लिए विभाग की और से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. अभी कोई भी ग्राहक एक नंबर को बंद करवाने के बाद दूसरे नंबर को इशू करवा लेते हैं. लेकिन दूरसंचार विभाग को इस बात का पता चला है कि एक महीने में कुछ लोग 25 से 30 नंबर ले रहे हैं. ऐसे लोगो से निपटने के लिए अब SIM Card से जुड़े नियम और भी ज्यादा सरकार सख्त करने की कोशिश कर रही है.
1 सितंबर से लागू होगा नियम
ट्राई (TRAI) ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) को निजी नंबर से कॉल करने वाले टेलीमार्केटर (Telemarketer) को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. वहीं आदेश नहीं मानने वाले टेलीमार्केटर को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट भी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह नया नियम 1 सितंबर से लागू हो जाएगा.