न्यूज11 भारत
रांची डेस्कः IAS Vinay Kumar Chaubey राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए. बता दें, IAS विनय कुमार चौबे ने बीते दिन 1 फरवरी को ही मुख्यमंत्री के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं होने के कारण यह इस्तीफा दिया था.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विनय चौबे ने दिया था इस्तीफा
आपको बता दें, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की गिरफ्तार किया था. हालांकि इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपने मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा पत्र सौंपा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के सचिव रहे आईएएस विनय कुमार चौबे ने 1 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया था.