न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की पीटी परीक्षा 2025 की प्रथम पाली की परीक्षा खत्म हुई, देश भर के हजारों केंद्रों में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. लाखों उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था. बताते चले कि यूपीएससी की ये परीक्षा देश में सबसे प्रतिष्ठित व कठिनतम है. इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS जैसे कई अन्य सेवाओं में भी नियुक्तियां ली जाती है. प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होते ही कोचिंग संस्थानों की अपनी-अपनी प्रतिक्रिया आनी शुरु हो चुकी है. छात्रों का कहना है कि जीएस पेपर वन की परीक्षा न तो ज्यादा कठिन और न ही ज्यादा आसान था, कुल मिलाकर प्रश्न मोडेरेट लेवल था. इतिहास, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, राजनीति विज्ञान, और करंट अफेयर्स मिलाकर अच्छे प्रश्न पूछे गए थे.
कुछ छात्रों का कहना है कि इस बार का करंट अफैयर्स का वेटेज थोड़ा कम था. वही स्टैटिक पॉलिटी व पर्यावरण जैसे विषयों से ज्यादा सवाल पूछे गए थे. वहीं दूसरी पाली में होने वाली CSAT पेपर में छात्रों में थोड़ी चिंता देखी जा रही है.