झारखंडPosted at: सितम्बर 09, 2024 JPSC अध्यक्ष नही होने पर हाईकोर्ट की नाराजगी, राज्य सरकार से पूछा- कब तक होगी नियुक्ति?
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेपीएससी अध्यक्ष नही होने पर हाईकोर्ट की नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- नियुक्ति कब तक होगी. 22 अगस्त से जेपीएससी अध्यक्ष का पद रिक्त है. सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका के दौरान मामला उठा. अध्यक्ष पद खाली होने की वजह से सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा प्रक्रिया नही बढ़ने का हवाला दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर यानी कल मंगलवार निर्धारित की गई है.
बता दें कि 21 अगस्त 2024 को जेपीएससी अध्यक्ष डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा ने अपने पद से रिटायरमेंट लिया था. नीलिमा केरकेट्टा को 2022 में जेपीएससी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उनके रिटायर होने के बाद से 22 अगस्त से जेपीएससी के अध्यक्ष का पद खाली है.