न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को HEC (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) के सप्लाई मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रोहित पांडेय के नेतृत्व में झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय यादव से मुलाकात की. मजदूरों ने अपनी वर्तमान स्थिति, समस्याओं और सुविधाओं में कटौती जैसे मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा.
मंत्री संजय यादव ने मजदूरों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने 13 जुलाई की तारीख तय करते हुए कहा कि इस दिन HEC के सीएमडी (प्रबंध निदेशक) को बुलाकर मजदूरों के साथ बैठक करवाई जाएगी. इस बैठक में मजदूरों की पूर्ववत सुविधाएं बहाल करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
कांग्रेस नेता रोहित पांडेय ने कहा कि मजदूरों की मेहनत और अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कांग्रेस हर मंच पर उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी. मजदूरों ने सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में JMM को इंडिया गठबंधन में शामिल करने से होगा लाभ: सुबोधकांत सहाय