न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक डिलीवरी कंपनी में लूटपाट के मामले को सुलझा लिया हैं. पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कंपनी का पूर्व कर्मचारी भी शामिल है, जिसे अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए पैसे चाहिए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है, वे हरियाणा के रहने वाले है. आरोपियों की पहचान हरमीत (31) और योगेश (30) के रूप में हुई है.
पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 54500 रूपये की नकद, लूट के दौरान पहने गए कपड़े और लूट के वक़्त इस्तेमाल किये गए मोबाइल फोन भी बरामद किये गए है. पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड हरमीत पहले द्वारका के कंपनी में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का काम करता था, लेकिन फ़िलहाल हरमीत बेरोजगार था.
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बहन की शादी के लिए पैसों की सख्त जरुरत होने के कारण हरमीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. ये घटना 29 अप्रैल को हुई थी, जब तीन हथियारबंद डकैतों ने कंपनी के कार्यालय में धावा बोला और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और लगभग दो लाख रूपये नकद लुटे और साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बंदूक की नोक पर पहले बहादुरगढ़ से मोटरसाइकिल लूटी थी, जिसका इस्तेमाल इन्होंने डकैती में की. देर रात 3 मई को आरोपियों को झारोदा कलां के सरस्वती कुंज से गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही पूछताछ में पता चला कि तीसरा आरोपी गुरुदास जो हत्या के मामले में हाल ही में जेल से रिहा हुआ है, उसने ही बंदूक का इन्तेजाम किया और बाद में लूट का बड़ा शेयर, शादी के खर्च के लिए 40000 ले गया. पुलिस के मुताबिक गुरुदास की गिरफ़्तारी अभी नहीं हुई हैं.