झारखंडPosted at: अक्तूबर 13, 2024 हजारीबाग: दुर्गा पूजा में नानी के घर आया था घूमने, अचानक हो गया हादसा, मौत
गहरा पानी में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत
न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सिमरा नदी में 10वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम चपनाडीह कोडरमा निवासी परमवीर कुमार यादव 10 वर्ष पिता जयकुमार यादव की डुबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने नाना घर दुर्गा पूजा में आया था. रविवार की सुबह करीब 10 बजे तीन चार साथियों के साथ नहाने गया था. नहाने के दौरान परमवीर कुमार यादव ने उपर से छलांग लगाया. जहां गहरे पानी के कारण वह डूबा रहा. जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाया. इसकी सूचना आसपास के स्थानीय लोगों और परिजनों को दी. जिसके बाद शव को निकाला गया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हैं.