किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री करने वाले चार लोगों को 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही दो अभियुक्तों के पास से दस लाख 48 हजार 700 रूपये बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में लक्ष्मण नगर लिप्टस बगीचा निवासी 21 वर्षीय आकाश राज उर्फ आकाश पासवान,चाहा बैरागी बगान निवासी 33 वर्षीय बादल साहु, चाहा बैरागी बगान निवासी 32 वर्षीय मनीत कुमार व चाहा बैरागी बगान निवासी 25 वर्षीय छोटु साहु के नाम शामिल है. जिसमें आकाश के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोबाईल, बादल के पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाईल व 35 हजार 700 रूपया, छोटु के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक वजन मशीन व मोबाइल एवं मनीत के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक वजन मशीन व दस लाख 13 हजार रूपया उसके घर से पुलिस ने बरामद किया.
इस संबंध में बुधवार को एसपी हरीश बिन जमां ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की गुमला थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम लक्ष्मण नगर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे छापामारी दल ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम आकाश पासवान बताया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस छापामारी करने चाहा तो पुलिस को देखकर दो लोग भागने लगे. जिसे ख्देड़कर पकड़ा गया. जिसमें बादल साहु व छोटु साहु को गिरफ्तार किया गया. उन दोंनों की निशानदेही पर छापामारी दल मिनत कुमार के घर पहुंचकर उसको गिरफ्तार की व तलाशी में उसके पैसे ब्राउन शुगर व पैसे मिले.
एसपी ने बताया कि छोटु साहु के खिलाफ गुमला थाना में आर्म्स एक्ट व बादल साहु के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापामारी दल में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर मरांडी, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, पुअनि हिमांशु शेखर, सअनि सुनील कुमार, सअनि हेमा देवी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: सासाराम में सीएनजी कार में अचानक लगी आग, वाहन जलकर हुआ राख