टाटीझरिया मुखिया ने कराया अयोजन, प्रमुख, मुखिया बीडीओ सीओ थाना प्रभारी व अन्य रहे उपस्थित
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीझरिया में भारत सरकार के मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत अतिथि भोजन का आयोजन किया गया. टाटीझरिया बीईओ राकेश कुमार सिंह टाटी झरिया पंचायत के मुखिया सुरेश यादव के द्वारा विद्यालय में उपस्थित 370 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के लिए पौष्टिक दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथियों में टाटीझरिया प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष संतोष मंडल, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, सीओ नीलू टुडू, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, बीईईओ राकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से विद्यार्थियों को अपने हाथों से खाना खिलाया. अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर कहा कि बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की जानकारी के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह बहुत ही रोचक एवं लाभकारी योजना है, जो धीरे-धीरे और अधिक व्यापक एवं इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने से समाज की भागीदारी को बढावा देना है. इसमें समाज के कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत मध्याह्न भोजन में योगदान दे सकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी चाहे किसी का जन्मदिन हो, चाहे उनकी शादी की सालगिरह हो अधिक से अधिक योगदान करें ताकि क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिल सके. जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों को परोस कर मध्याह्न भोजन कराया.
इस कार्यक्रम में एम् डी एम् कम्प्य़ूटर ऑपरेटर मनीषा कुमारी एव शिक्षक रामचंद्र मणिलाल ने अहम भूमिका निभाई मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर राय, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति रानी, शिक्षक रामचंद्र मणिलाल, होपन सिंह, गंगाधर मिश्रा, शशि कुमार समेत कई लोग शामिल थे.