Friday, Aug 29 2025 | Time 01:48 Hrs(IST)
झारखंड


गढ़वा एसडीएम ने 225 बोरा यूरिया का अवैध स्टाक पकड़ा, एहतियातन गोदाम सील, डीएओ व सीओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

गढ़वा एसडीएम ने 225 बोरा यूरिया का अवैध स्टाक पकड़ा, एहतियातन गोदाम सील, डीएओ व सीओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांडी प्रखंड क्षेत्र में खाद–बीज की कालाबाजारी को लेकर बड़ी छापेमारी की. जहाँ छापेमारी के दौरान कांडी मुख्य बाजार स्थित आयुष खाद बीज भंडार (संचालक संजय कुमार प्रसाद) की दुकान के पीछे कुछ दूरी पर एक गोदामनुमा कमरे को देखा तो उन्हें संदेह हुआ. दरवाजों की चौखट के नीचे से मोबाइल घुसा कर वीडियो रिकार्डिंग के माध्यम से देखा गया तो वहां पीले पीले रंग की बोरियां वीडियो में दिखाई दीं. इस पर अविलंब गोदाम को खुलवाया गया तो भारी मात्रा में यूरिया का अवैध भंडारण पाया गया. दरअसल जब एसडीएम के निर्देश पर थाना प्रभारी कांडी मोहम्मद अशफ़ाक़ आलम की मौजूदगी में संदिग्ध कमरे को खुलवाया गया तो लगभग 225 बोरा से अधिक यूरिया मिला. पूछताछ में पहले दुकानदार ने गुमराह करने का प्रयास किया, कभी कहा कि यह डालटेनगंज के किसी व्यक्ति का है, कहा कि एक अन्य व्यक्ति राजेश शुक्ला का यह भंडार है, किंतु जब उनसे पूछा गया कि इस गोदाम की चाभी आपके पास कहां से आई तो दुकानदार ने स्वीकार किया कि उनका यह स्टॉक दो माह पूर्व सेठी स्टोर से आया था, जिसे बेचने की बजाय ऐसे ही ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टॉक शून्य दिखा दिया. इस अवैध भंडारण के पीछे ओवर प्राइसिंग और कालाबाजारी की मंशा प्रथम दृष्टया प्रमाणित हुई. 

 

छापेमारी होते देखकर बड़ी संख्या मे एकत्र हुये ग्रामीणों ने बताया कि इस दुकानदार द्वारा किसानों को ₹1000 में यूरिया और जाइम बाल्टी संयुक्त रूप से बेची जा रही थी. मौके पर मौजूद शिवरी निवासी ललन पासवान तथा रतनगढ़ निवासी राकेश कुमार सिंह ने एसडीओ को बताया कि इस दुकानदार ने चार दिन पहले उन्हें  ₹500 में यूरिया खाद की 1 बोरी तथा ₹500 में जाइम की बाल्टी दी थी.मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम ने मौके पर ही खाद विक्रेता के इस गोदाम को सील करा दिया एवं चाबी कांडी प्रखंड के नाजिर को सौंप दी. साथ ही अंचल अधिकारी कांडी को संबंधित विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को स्टॉक अपने अधीन लेकर नियमानुसार निस्तारण कराने का निर्देश दिया.उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में खाद–बीज की कालाबाजारी रोकने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किसानों का हक मारकर लालचवश कालाबाजारी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे."

 

 इस दौरान कांडी थाना के पुलिस बल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. वहां मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई से खुशी जाहिर की.

 


 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.