न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए, जिनमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पहली घटना एनएच-19 पर घाघरा कॉलेज के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक खड़ी कार से टकरा गई. इस हादसे में विष्णुगढ़ के बरांय गांव के शमीम अंसारी (18) और सलमान अंसारी (17) घायल हो गए. शमीम की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है, जबकि सलमान का इलाज बगोदर सीएचसी में चल रहा है.
दूसरी घटना औरा मोड़ के पास जीटी रोड पर हुई, जहां सड़क पार कर रहे सिरेय गांव निवासी रामु ठाकुर (35) को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में उनका एक पैर बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि रामु मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और इलाके में भीख मांगकर जीवन यापन करते थे. उन्हें बगोदर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
तीसरी घटना बगोदर के सरिया रोड स्थित काली मंदिर के पास हुई, जहां दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में सचिन कुमार (22) घायल हो गए. उनके हाथ की दो उंगलियां फ्रैक्चर हो गई हैं और इलाज सीएचसी में जारी है.
तीनों घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, एक जगह पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया.