न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार को पूर्व सांसद ददई दुबे का दिल्ली में निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस भवन लाया गया हैं. आज उनको श्रंद्धाजलि दी जाएगी. बता दें कि, ददई दुबे 6 बार के विधायक रह चुके थे, इसके साथ ही वे राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मजदूरों और पार्टी के लिए समर्पित कर दिया हैं. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ददई दुबे को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे. विधायक अनूप सिंह ने ददई दुबे श्रद्धांजलि दी.