झारखंडPosted at: मई 18, 2025 सांकुल पंचायत के पूर्व मुखिया शिवधन गंझू का हुआ निधन, पतरातू में शोक की लहर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: सांकुल पंचायत के पूर्व मुखिया शिवधन गंझू (उम्र लगभग 45 वर्ष) का रविवार को निधन हो गया. समाज सेवी सह पूर्व मुखिया शिवधन गंझू, पिता जगदीश गंझू लंबे समय से बीमार थे. वे समाज के लिए सदैव आगे बढ़कर कार्य करते थें. वे अपने पीछे पत्नी गंगा प्रधान, पुत्र वेदांत कुमार सिद्धांत कुमार अक्षत कुमार सहित एक भरा पूरा परिवार छोड़ गया हैं. उनका दाह संस्कार सोमवार को दामोदर नदी श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनके निधन से पूरे पतरातू प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.