झारखंड » सरायकेलाPosted at: मई 14, 2025 चौका थाना क्षेत्र के टुइंटुंगरी में अमुल दुध फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चौका थाना क्षेत्र के टुइंटुंगरी में अमुल दुध फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. अमुल दुध फैक्ट्री के पदाधिकारी के अनुसार एसी से आग लगने की बात बताई जा रही है. आग लगने से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया. इस हादसे की खबर फैक्ट्री के मालिक ने न्यूज़11 भारत को दी. न्यूज 11भारत ने तुरंत चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी एवं चौका थाना प्रभारी को इस हादसे के बारे में सूचना दिया. सुचना देने के बाद भी लगभग एक घंटा होने पर भी अग्निशामक वाहन नहीं पहुंची है.