देश-विदेशPosted at: अप्रैल 22, 2025 फेमस पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट Video हुआ लीक! लोगों ने कहा-जानबूझकर अटेंशन

न्यूज़11 भरतर
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जामना कहा जाता है. ऐसे में सभी लोग अपने जीवन के पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है. वहीं कुछ लोग इसमें काफी एक्टिव रहते है. लेकिन कई बार यही सोचेल मीडिया कई लोगों के जिंदगी को तबाह कर देता है. हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक विवादों में घिर गई है. बता दें कि उनका एक निजी वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है. लीक हुए वीडियो में उन्हें के आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीक हुए वीडियो को लेकर उनके कुछ चहेतों ने उनकी आलोचना की है. वहीं कई लोग इस वीडियो को फेक बता रहे है.
इस लीक वीडियो को सजल मालिक के फैंस ने शेयर नहीं करने की अपील की है. कई लोगों का कहना है कि जानबूझकर इस वीडियो को लीक किया गया है. ताकि इससे उन्हें जायद फॉलोअर्स और अटेंशन मिल सके. बता दें कि इस वीडियो को लेकर सजल मालिक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में उनके अआधिकारिक बयान को लेकर उनके फैंस उनका इंतजार कर रहे है.