Thursday, Aug 21 2025 | Time 00:55 Hrs(IST)
देश-विदेश


हर तरह के शराब के होते है अपने फायदे, जानें बीयर, व्हिस्की, रम, रेड वाइन आदि के Benefits

हर तरह के शराब के होते है अपने फायदे, जानें बीयर, व्हिस्की, रम, रेड वाइन आदि के Benefits
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शराब पीने के कई सरे लोग शौक़ीन होते है. इनमे कई लोग बीयर पाई के शौक़ीन होते है, तो वही कुछ लोग व्हिस्की, वोडका, रम, वाइन आदि पीने के शौक़ीन होते है. जाम छलकाने वाले शराब पीने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. वह चाहे खुश हो या दुखी शराब पीना उनके लिए अनिवार्य होता है. वह शराब तो पीते है, लेकिन कई लोगों को शराब के फायदे के बारे में नहीं मालूम होता है. हर प्रकार के शराब के अपने-अपने फायदे होते है. इस खबर में आपको हम शराब के फायदे के बारे में बताएंगे. 

 

वोडका पीने के फायदे

वोडका पीने से कई तरह के फायदे होते है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, वोडका पीने से आपका वाजब कम होता है. क्योंकि वोडका में कार्बोहाइड्रेट नहीं रहता है. इसे पीने से तब समस्या होती है जब लोग इसे ठन्डे पानी और शक्कर के रम के साथ पीते है. इससे आपके आपके रक्त परिसंचरण में सुधार होता है. वोडका आपके रक्तचाप को नियंत्रित करता. इस कारण से आपको दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम हो जाता है. शराब एक अवसाद है, यह आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और मानसिक गतिविधि को स्लो कर देता है. इस कारण से आपको आराम मिलता है. इस वजह से आप तनाव से भी दूर रहते है. यह आपके पाचन तंत्र को भी सुधार देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वोडका आपके बुखार को उतारने में भी काफी मददगार है. अगर आपको बुखार है, तो आप अपने छाती, हाथ, पैर और माथे पर लगा ले तो यह आपका बुखार उतार देगी. इसके अलावा यह आपके दांतों के दर्द को भी ठीक कर सकता है. तह आपके दांतों को कीटाणु से मुक्त करता है. इस कारण से आपका दांत दर्द कम हो जाता है. 

 

बीयर पीने के फायदे

बीयर पीने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये आपके कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखता है. यह आपके शरीर में एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ता है. इया कारण से आपकी आर्टरीज़ ब्लॉक नहीं होती होती है. इससे आपकी हार्ट हेल्थ काफी अच्छी होती है. एक रिसर्च में पता चला है कि जो भी व्यक्ति मध्यम मात्रा में बीयर पीता है. उन लोगों को अल्जाइमर और मनोभ्रंश होने का खतरा कम होता है. बीयर आपके गुर्दे की पथरी को रोकता है. बीयर पीने वाले लोगों को किडनी स्टोन होने का खतरा 40 प्रतिशत कम होता है. बीयर आपके छाती में कफ को कम कर सकता है. यह आपके रक्त परिसंचरण में सुधार करता है, क्योंकि यह जौ से बना है और जौ कम होता है. 

 

व्हिस्की पीने के फायदे

व्हिस्की आपके संज्ञानात्मक कार्य को बेहतर बनाता है. यह आपको अल्जाइमर जैसी बीमारियों से दूर रखता है. हालांकि आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप व्हिस्की कम मात्रा में पिए. इसका अधिक सेवन करने से आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पद सकता है. अगर आप माध्यम मात्रा में पीते है तो हार्ट हेल्थ अच्छा रहेगा. एक अध्ययन में पता चला है कि व्हिस्की पीने वाले लोगों में हार्ट अटैक की समस्या 50 प्रतिशत कम होती है.आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि व्हिस्की एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, यह कैंसर को भी रोक सकता है . व्हिस्की पीने से आपको डायबिटीज होने की सम्भावना 30 से 40 प्रतिशत कम हो जाती है.यह आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है. इससे आपको बीमारियों से लड़ने में फायदा मिलता है. व्हिस्की में कार्बोहाइड्रेट होता है. इस कारण से यह आपको वजन घटाने में भी मदद कर सकता है. 

 

रम पीने के फायदे

रम पीने के कई फायदे होते है. इसमें औषधीय गुण होते है. आपको बता दे कि ब्रिटिश नेवी अपने नर सैनिक को रम का राशन देती है. रम स्कर्वी को रोकने में काफी मददगार होता है. यह बीमारी आपके शरीर में अगर विटामिन सी की कमी होने के कारण होती है. अगर आप एक माध्यम मात्रा में रम पीते है, तो आपके जीवन काल में और 2 से 5 साल जुड़ दकते है. यह आपकी सर्दी को दूर करने  में भी मदद करता है. रम आपके मुसले पैन को भी कम करता है. 

 

रेड वाइन पीने के फायदे

रेड वाइन में अंगूर की स्किन में पाए जाने वाला रेसवेराट्रॉल होता है. इसमें एंटी-एजिंग गुण होते है. कई सारे अध्ययन से यह पता चला है कि रेड वाइन आपके कैंसर के खतरे से बचा सकता है, यह खासकर स्तन कैंसर होने से आपको बचा सकता है. एक अध्ययन में यह भी पता चला है कि अगर आप हर फाटे 5 से 7 ग्लास रेड वाइन पीते है तो आप डिप्रेशन से काफी दूर रहेंगे. यह आपकी याददाश्त को भी मजबूत करता है. एक माध्यम मात्रा में रेड वाइन पीने से आपकी हार्ट हेल्थ भी ठीक रहती है. 

 

टकीला पीने के लाभ

एगवे के पौधे से टकीला बनता है. इसमें एगवे नाम की नेचुरल चीनी होती है. एगवे इंसुलिन उत्पादन को ट्रिगर करता है. इस कारण से आपका ब्लोद्द सुगर लेवल गिरता है. टकीला में  प्रीबायोटिक्स होते है. यह आपके पाचन तंत्र को सुधारते है. इसमें एगविंस होने के कारण यह आपको कई बीमारियों, जैसे डायबिटीज, ऑस्टियोपोरोसिस, डिमेंशिया आदि बीमारियों से दूर रखता है. 

 

नोट: शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. हम कभी आपको यह सुझाव नहीं देंगे की आप शराब का सेवन करें. 

 

 

अधिक खबरें
न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म कर जाकिर खान ने जीता दिल, बने पहले हिंदी कॉमेडियन
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 3:24 PM

भारत के मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने हाल ही में अमेरिका के न्यूयार्क में अपना परफार्मेंस देकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. अमेरिका में इतने बड़े भीड़ के सामने हिंदी में परफार्म करने वाले जाकिर खान

सीपी राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी से मुकाबले के लिए रेडी
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 7:33 AM

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना तय है. उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA और इंडी गठबंधन ने कमर कस ली है. एनडीए की ओर से जहां उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं, वहीं इंडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्श रेड्डी

दिल्ली के दरियागंज इलाके में पुराना जर्जर मकान हुआ जमींदोज, 3 लोगों की मौत, 3 को मलबे से निकाला गया
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 1:23 AM

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर 12.14 बजे एक पुराना जर्जर मकान जमींदोज हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव कार्य जारी है. इस बीच मलबे से निकालकर तीन

अमेरिका ने भारत पर अंधाधुंध टैरिफ बढ़ाया ताकि रूस पर बना सके दबाव?
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 1:42 PM

लगता है अमेरिका का दादागीरी भारत की लम्बी चुप्पी के बाद बौखलाहट में बदलने ही. एक तो डोनाल्ड ट्रम्प के अनर्गल टैरिफ वार के दुष्परिणाम अमेरिका में ही सामने आ ने लगा हैं, वहीं दूसरी ओर वहां का व्यापार भी प्रभावित होने लगा

पीएम, केंद्रीय मंत्री और सीएम को हटाने संबंधी प्रावधान वाले तीन विधेयक पेश करेंगे अमित शाह
अगस्त 20, 2025 | 20 Aug 2025 | 7:42 AM

केंद्रीय सरकार आज लोकसभा में तीन विधेयक पेश करेगी. जिसमें पहले का नाम है केंद्र शासित प्रदेश सरकार विधेयक 2025, संविधान विधेयक 2025 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2025. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह