न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में ED ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में छापेमारी करते हुए ईडी की टीम ने झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam के OSD संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रूपए बरामद की है. संजीव लाल के दीनदयाल नगर स्थिति घर में भी ईडी की कार्रवाई कर रही है इसके अलावे राजधानी रांची के पीपी कंपाउंड स्तिथ तेजस्वी अपार्टमेंट में भी ईडी की दबिश जारी है. इस दौरान मौके पर ईडी के कई अधिकारी मौजूद है.
ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर पहुंचे घटनास्थल
मौके पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी OSD के सहायक जहांगीर आलम के आवास पर पहुंचे हैं. वह बरामद पैसों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
छापेमारी में बरामद हुई करोड़ों रुपए कैश को ले जाने के लिए पंजाब नेशल बैंक के कर्मियों ने 6 बक्सा मंगाया है जिस गिनती पूरी होने के बाद सभी 6 बक्से में भरकर बैंक लिया जाएगा. OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पहुंचा कैश वैन पहुंच गया है. नोटो की गिनती के बाद कैश वैन में भरकर ले जाया जाएगा. फिलहाल नोटो की गिनती जारी है.
सूत्रों के मुताबिक जहांगीर के आवास से 40 करोड़ करोड़ रुपए बरामद होने की खबर है जबकि मुन्ना के आवास से 3 करोड़ रूपए बरामद होने की सूचना है. ईडी की टीम पीपी पाउंड में मुन्ना सिंह के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, मुन्ना सिंह के आवास से मिला 3 करोड़ के करीब कैश मिली है मुन्ना सिंह OSD संजीव लाल के करीबी बताए जा रहे हैं. और वे फैमिली बिजनेस पार्टनर है. फिलहाल भारी मात्रा में बरामद हुए कैश की मशीन से गिनती की जा रही है.
ईडी का कार्रवाई पर PM मोदी की प्रतिक्रिया आई सामने
ईडी की कार्रवाई के दौरान करोड़ों रूपए की बरामदगी पर अब पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने एक जनसभा को संबधित करने के दौरान कहा है कि झारखंड में पहाड़ों के नोट मिल रहे है. हम पाई-पाई बचाने में लगे है वो भ्रष्टाचार में लिप्त है.
बता दें, ईडी की टीम पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास के साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री AlamGir Alam के OSD संजीव लाल, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जहांगीर आलम के आवास से टीम ने करोड़ों रुपए की बरामदगी की है. जिसकी गिनती के लिए मशीन के साथ PNB के अधिकारी पहुंच गए हैं फिलहाल नोटो की गिनती की जा रही है. ईडी के मुताबिक छापमारी में कई बड़े खुलासे हो सकते है.

रांची में इन जगहों पर चल रही ईडी की कार्रवाई
- सेल सिटी स्थित अपाटमेंट् में इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने में छापेमारी जारी.
- रांची के पीपी कंपाउंड में ईडी की टीम बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के करीबी बताए जा रहे हैं. इनके ठिकानों पर ईडी ने भारी मात्रा में कैश बरामद की है.
- दीनदयाल नगर स्थित संजीव लाल के घर में भी ईडी की कार्रवाई जारी है इसके अलावे कांके रोड स्थित उनके ठिकाने में भी ईडी की कार्रवाई जारी है.
- ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी. जहांगीर आलम के आवास से करोड़ों रुपए की कैश बरामदगी हुई है.
- रांची के चिरौंदी में इंजीनियर कुलदीप मिंज के आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है, कुलदीप मिंज सिविल इंजीनियर है दो लोहरदगा जिला में पोस्टेड है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है. इस दौरान झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में परिसर से नकदी बरामद की गई है. जब्त नकदी की गिनती जारी है.
बता दें, जेल में बंद झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को ईडी ने फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था. ईडी ने वीरेंद्र राम को कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. जानकारी के लिए बता दें,निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आवास पर ईडी की टीम ने आज ही के दिन यानी कि 6 मई को ही छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
इस मामले पर आजसू के प्रमुख सुदेश महतो का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के पास इतना धन आखिर कहां से आया. आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.
ED ने मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के करीबी मुन्ना सिंह के मेन रोड स्थित पीपी कंपाउंड के तेजस्वी रेसीडेंसी में छापेमारी करते हुए करीब 5 करोड़ के आसपास रुपए बरामद किया है. ED की यह कार्रवाई करीब 12 घंटे तक चली. इस दौरान मुन्ना सिंह के आवास से कई कागजात और डिजिटल दस्तावेजों की बरामदगी हुई है. बरामद नोटों की गिनती के लिए एक पोटेबल मशीन मंगाई गई. वहीं जब्त रुपए को ED के अधिकारी दो बड़े बैग में सील कर अपने साथ ले गए.
बिजली बाधित न हो यह सुनिश्चित करे विभाग
हरमू रोड इलाके में बार-बार बिजली कटने से कैश काउंटिंग और सर्च ऑपरेशन प्रभावित हुआ. बिजली कटौती के कारण मशीन में कैश फंस गया है. ईडी ने बिजली विभाग से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिस इलाके में छापेमारी चल रही है, वहां बिजली बाधित न हो.
एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई है. राजधानी रांची के 03 से 04 लोकेशन में ईडी छापेमारी कर रही है. आज सुबह से ही रांची के सेल सिटी और बरियातू इलाके में ईडी का छापा पड़ा है. सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी हुई. इंजीनियर विकास कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हुई. वहीं, विरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापेमारी की आशंका है.