Friday, Jul 18 2025 | Time 03:08 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई, जानिए क्या है रांची की रहने वाली पूनम कुजूर का सफल कृषि मॉडल

झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई, जानिए क्या है रांची की रहने वाली पूनम कुजूर का सफल कृषि मॉडल

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: रांची की रहने वाली पूनम कुजूर झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. नामकुम प्रखंड के विकास बस्ती में पूनम कुजूर पिछले 5 सालों से अपने भाई कोमल कच्छप के साथ मिलकर देसी तरबूज की खेती कर रही हैं. उनका यह प्रयास ना सिर्फ एक सफल कृषि मॉडल बन चुका है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है.

 


 

पूनम कुजूर आदिवासी समाज से आती हैं और उनका परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर खेती को ही रोजगार का जरिया बनाया है. तरबूज की खेती ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. कोमल कच्छप बताती हैं कि एक सीजन में तरबूज की खेती से करीब 5 लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है.

 

छोटे पैमाने पर की इसकी शुरुआत

कोमल कच्छप ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें तरबूज की खेती करने का विचार आया. उन्होंने स्थानीय मिट्टी और जलवायु की जांच की और पाया कि यहां की जमीन तरबूज की खेती के लिए बेहद उपयुक्त है. इसके बाद उन्होंने छोटे पैमाने पर इसकी शुरुआत की और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया. अब पूनम और कोमल मिलकर बड़े पैमाने पर देसी तरबूज की खेती करते हैं. खास बात यह है कि ये तरबूज पूरी तरह देसी किस्म के होते हैं, जिनकी बाजार में अच्छी मांग रहती है. कोमल कहते हैं कि अगर किसान मेहनत और तकनीक के साथ खेती करें, तो खेती भी मुनाफे का जरिया बन सकती है. 

 

कोमल कच्छप ने बताया कि झारखंड में काफी उपजाऊ मिट्टी है, लेकिन जानकारी के अभाव में किसान आधुनिक खेती की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं. कोमल और पूनम चाहते हैं कि उनके इस काम को देखकर दूसरे किसान भी प्रेरित हों और खेती के आधुनिक तरीकों को अपनाएं. पूनम कुजूर की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि महिलाएं अगर ठान लें, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं. उनका यह सफर अब कई किसानों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है.

 


 


 

 
अधिक खबरें
लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:19 PM

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:46 PM

सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल