न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: धनतेरस का पर्व दीपावली से दो दिन पूर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को आता है. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और खरीदारी का सही समय जानना महत्वपूर्ण है.
इस दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर लोग माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए विभिन्न उपाय करते हैं. इस अवसर पर अधिकांश लोग झाड़ू, बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और नए उपकरण धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन कई प्रकार के उपाय भी किए जाते हैं.
इस साल धनतेरस पर खरीदे ये चीजें
धनतेरस पर लोग बर्तन, सोने-चांदी के जेवर, गाड़ी, इलोट्रनिक सामान, झाड़ू और कई तरह के सामान खरीदते है. यदि आप धनतेरस के अवसर पर सोना या चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो आप नमक का पैकेट खरीद सकते हैं. धनतेरस पर नमक खरीदने का एक विशेष महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन नमक खरीदने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. वहीं, ध्यान रहें कि धनतेरस के दिन किसी को नमक दान नहीं करना चाहिए और न ही किसी को नमक उधार देना चाहिए.
धनतेरस पर क्या नहीं करना चाहिए
धनतेरस के अवसर पर सोने, चांदी या बर्तन की खरीदारी करना आवश्यक है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा का आयोजन भी करना चाहिए. घर की स्वच्छता और सजावट पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा, धनतेरस के दिन किसी से कर्ज लेना या देना उचित नहीं है. इस दिन अशुद्ध स्थानों पर पूजा का आयोजन नहीं करना चाहिए और क्रोध तथा नकारात्मकता से दूर रहना चाहिए.