अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: बीपी कॉलेज, बुंडू में स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर 1 के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय द्वारा 4 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक परीक्षा फॉर्म बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भरवाने का स्पष्ट आदेश दिया गया था. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने 12 जुलाई से ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की और छात्रों से अनावश्यक शुल्क वसूली करने लगा. इस फैसले से विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर, मजदूर और अंत्योदय वर्ग से आते हैं, जो अतिरिक्त शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं.

छात्र नेता सुरेंद्र लोहार ने इस विषय में कॉलेज प्रिंसिपल को औपचारिक सूचना देते हुए चेतावनी दी है कि यदि छात्रों से शुल्क वसूला गया, तो कॉलेज में आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार परीक्षा फॉर्म नि:शुल्क स्वीकार किए जाएं और जिनसे शुल्क लिया गया है, उन्हें तत्काल वापस किया जाए. हालांकि देर शाम विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग को पूरी करते हुए 21 जुलाई तक फॉर्म भरने की अवधि बढ़ा दी गई जिसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी किया गया है.