न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डोरंडा स्थित रविदास मोहल्ला के निवासी स्वर्गीय अभिषेक रवि की ITER कॉलेज, भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से मुलाकात की.
आज रांची एयरपोर्ट पर हुई इस बैठक में शशांक राज के साथ अभिषेक रवि के परिजन भी मौजूद थे. अभिषेक के पिता और माता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके होनहार बेटे की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, और कॉलेज प्रशासन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की, ताकि उन्हें न्याय मिल सके. इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रभारी विनय जयसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवीनाथ किशोर, लक्ष्मी पातरो, कृष्णा मिश्रा आदि भी उपस्थित थे.