आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के दल ने फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराते हुए आकांक्षा कुमारी और सिमरन बरवा जैवलिन थ्रो तथा लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया.
विद्यालय के सात छात्र एवं छात्राओं ने रजत पदक प्राप्त किया जबकि छह छात्र एवं छात्राओं ने कांस्य पदक प्राप्त किए जो कि विद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अंडर-19 लड़कों के वर्ग में 100 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो में अमन बेक तृतीय स्थान, यश सोरेंग द्वितीय स्थान, अमन तोपनो प्रथम स्थान, डिस्कस थ्रो में पुनः अमन तोपनो प्रथम स्थान तथा जैवलिन थ्रो में इशांत राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किए. अंडर 17 लड़कों के वर्ग में 400 मीटर रेस में शाद अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया जबकि अंडर 14 लड़कों के वर्ग में 800 मीटर रेस में अतुल्य पाठक कांस्य पदक प्राप्तकर तथा शॉट पुट में ओजस मित्तल प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
विद्यालय के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने आज सुबह प्रार्थना सभा में इन विजयी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मेडल पहनाया. उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि आने वाले समय में आप और भी अधिक अच्छा प्रदर्शन करेंगे यह तो एक शुरुआत है.
यह भी पढ़ें: विष्णुगढ़ प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात, कई घरों को पहुंचाया भारी नुकसान, ग्रामीणों में भय का माहौल