न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः सिमडेगा के सदर प्रखंड के सोनपहाड़ी में रविवार को माता मरियम का पर्व भक्ति भाव से मनाया गया. मौके पर फा पीटर मिंज की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. कार्यक्रम में जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुई. मौके पर जेठ जात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सामूहिक संस्कृतिक नृत्य का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि माता मरियम का दूसरा नाम निर्मला, निष्कलंक, पवित्र, स्वच्छ मन है. माता मरियम के समर्पण, सदाचार, अनुशासनात्मक जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श परिवार का निर्माण करना चाहिए. विद्यालय में गुरुजनों का आदर -सत्कार करने, अनुशासन का पालन करने से जीवन में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण करना है.
जोसिमा ने कहा कि हम पूरी तरह से परमेश्वर पर निर्भर रहें. हमारी अपनी ताकत के भीतर, हमारा व्यक्तिगत दुख हमें खा जाने का प्रयास कर सकता है. लेकिन हमें विपत्ति के समय में हमारा मार्गदर्शन करने, उसे संभालने और उसे बनाए रखने के लिए पूरी तरह से पवित्र आत्मा पर निर्भर रहना चाहिए.अपने जीवन को प्रतिदिन पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित करने के लिए अधिक विश्वास, विनम्रता और उनकी संप्रभुता के प्रति श्रद्धा की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा आप सभी परमेश्वर की स्तुति करना जारी रखें. परमेश्वर पर भरोसा करें. उसकी इच्छा के प्रति समर्पण करें और आश्वस्त रहें कि परमेश्वर की योजनाएँ हमें समृद्ध बनाने के लिए हैं, न कि हमें नुकसान पहुँचाने के लिए. मौके पर जिला परिषद सदस्य सैमरोम पाल तोपनों, टी. टांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द लुगुन,पाकरटांड प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा पाकरटांड पंचायत समिति प्रतिमा कुजूर, अनुज लकड़ा आदि उपस्थित थे.