न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री सनातन महापंचायत की एक अहम बैठक विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल पिस्का मोड में मुख संयोजक ललित नारायण ओझा के अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालक संजय कुमार जायसवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्यजीत कुमार सिंह ने किया.
इस बैठक में उपस्थित रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हर सनातनी को रामनवमी शोभायात्रा में तलवार लेकर तपोवन राम मंदिर जाना चाहिए एवं घर की महिलाओं भी हाथ में हनुमान पताका लेकर तपोवन मंदिर पहुंचना चाहिए. मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा कि सभी अखाड़ाधारी से महापंचायत जाकर मिलेगा, उनकी समस्याओं से अवगत होगा तथा श्री सनातन महापंचायत की टीम टोली बनाकर अखाड़ा धारी मिलेंगे. क्षेत्र के सभी सनातनी माता बहने एवं युवा साथी हाथ में तलवार हनुमान पताका लेकर निकले, ताकि रामनवमी शोभा यात्रा ऐतिहासिक हो.
इस विराट बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में अविनेश सिंह, संजय मिनोचा, शशांक राज, शंकर दुबे, नंदकिशोर सिंह चंदेल, सुजीत सिंह, नीतू सिंह, पूनम सिंह, लंकेश सिंह, सूरज चौरसिया, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, प्रशांत राज, संजीव चौधरी, मंतोष सिंह, कुमुद झा, शुभम कुमार जायसवाल, रोहित राज पांडे, गोपाल पारीक, संजय कुमार महतो, सिद्धार्थ दुबे, श्याम कुमार चौधरी, चंदन मिश्रा, धर्मशिला सिंह, अर्चना साहू, पूजा देवी, रोनी साहू सहित हजार की संख्या में सनातनी उपस्थित रहे.