न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सत्य अमर लोक में दुर्गापूजा को लेकर हुआ विवाद सामने आया है. सत्य अमर लोक दुर्गापूजा को लेकर मारवाड़ी सहायक समिति और सत्य अमर लोक पूजा समिति आमने-सामने आ गयी हैं. बता दें कि जहां पर सत्य अमर लोक दुर्गापूजा होती है, वहां मारवाड़ी भवन में बनाए गए बैंक्विट हॉल निर्माण से पूजा के आयोजन में बाधा आ गयी है. श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए रास्ते के बीच में हो रहे निर्माण को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें इसका विरोध किया गया.
बता दें कि हर वर्ष रांची के मारवाड़ी भवन हरमू रोड में दुर्गापूजा का भव्य आयोजन होता है. पिछले 46 वर्षों से सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. आज सत्य अमर लोक की पूजा मारवाड़ी भवन में हो रही है. इससे पहले यह रानी बागान में यह पूजा होती थी जहां पर इस समय विशाल मेगा मार्ट का विशाल भवन तथा अन्य कॉम्प्लेक्स खड़े हो गये हैं.
बैठक में महानगर दुर्गापूजा समिति के साथ-साथ विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद थे. बैठक कर रणनीति बनायी गयी कि पूजा का आयोजन किस प्रकार किया जाये. यह तय हुआ कि मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.