न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल कि शुरुवात हो गई है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के मसहूर हस्तियां शामिल हुए. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया और अपने अतरंगी अवतार में रेड कारपेट पर जलवा बिखेर कर सबको हैरान कर दिया. हर साल की तरह इस साल भी उर्वशी रौतेला का कान्स लुक सबको हैरान कर रहा है और बहुत सुर्खियां भी बटोर रहा है.
उर्वशी का कान्स लुक
cannes फेस्टिवल में उर्वशी ने बहुत कलरफुल और स्ट्रैपलेस ड्रेस पहना था, उनके ड्रेस को डार्क ग्रीन बेस के साथ कलरफुल शेड्स से तैयार किया गया था और साथ ही इसमें लंबा ट्रेल जोड़ा गया था. उर्वशी के इस लुक को काफी सुर्खियां मिली है. गाउन की वेस्ट पर पेपलम डिज़ाइन बना हुआ था जो उर्वशी के ड्रेस को एक यूनिक टच डे रहा था. इसी के साथ उर्वशी के लुक को और ज्यादा हाईलाइट करने के लिए गाउन के दोनों साइड पर जालीदार हलके कपडे से पफी लुक बनाया गया था.
उर्वशी का यूनिक बैग
उर्वशी ने हैवी आई मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सर पर मैचिंग टियारा और कानो में मैचिंग ईयररिंग्स पहन रखा था. साथ ही जिस चीज़ ने सबका ध्यान खीचा वो था उनका यूनिक बैग जो एक तोता था. उर्वशी ने पैरेट क्लच कैर्री किया था अपने साथ जों कि जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया था. जिसकी कीमत $5,495 मतलब 4,68,064.10 रूपये का था.
इन्टरनेट पर वायरल लुक
इन्टरनेट पर काफ़ी वायरल हो रहा है उर्वशी का यह लुक. उर्वशी के लुक को मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मील रही है. लुक की कुछ लोगों ने तारीफ भी की साथ ही कुछ लोगों ने उर्वशी को ट्रोल भी किया और कुछ लोग काफ़ी हैरान भी हुए उनके इस लुक से.