Monday, Jul 14 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
देश-विदेश


Monsoon Session 2024: 18वीं लोकसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार

Monsoon Session 2024: 18वीं लोकसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल और 18वीं लोकसभा का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) आज (22 जुलाई) से शुरू हो रहा है. जो 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र में 22 दिनों की अवधि में 12 बैठकें होगी. इस सत्र के दौरान सरकार की तरफ से 6 विधेयक पेश किए जा सकते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार (22 जुलाई) को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. 

 

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के शुरू होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 6 सालों के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी. मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है. यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है. आज का बजट हमारे अगले 5 साल के कार्यकाल की दिशा तय करेगा. यह बजट हमारे विकसित भारत के सपने का मजबूत आधार भी बनेगा. पीएम ने कहा कि जब आजादी के 100 होंगे तब विकसित भारत के सपने को पूरा करने की मजबूत नीव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे.

 

बता दें, इससे पहले संसद के बजट सत्र को लेकर 21 जुलाई (रविवार) को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें संसद के सुचारू कामकाज के लिए सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा.





 
अधिक खबरें
नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:45 AM

जैसे-जैसे बिहार में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य आगे बढ़ाता जा रहा है, वैसे-वैसे कुछ बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. साथ ही यह भी पता चल रहा है कि निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची सर्वे क्यों कर रहा है. निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाता सूची को साफ-सुधरा करना करना है ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:26 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. अपने अभिनय की विविधता और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस कलाकार के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक अपूरणीय क्षति पहुंची हैं.

गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला.. हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:01 PM

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को घने जंगलों के बीच एक गुफा में रह रही रसियन महिला और उसकी दो नन्हीं बेटियों का पता चला. महिला की पहचान नीना कुटीना के रूप में हुई है, जो भारतीय अध्यात्म से प्रभावित होकर बेटियों प्रेया (6) और अमा (4) के साथ रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में रह रही थी.

‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4.5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:42 AM

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर इन दिनों चर्चा में है लेकिन इस बार वजह कुछ अलग हैं. उनके अंधेरी स्थित घर में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें उनका हाउस हेल्पर 4.5 लाख रूपए लेकर फरार हो गया हैं. एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.

उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन श्रृंगला.. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार हस्तियों को किया मनोनीत, हर क्षेत्र से जुड़ी है खास पहचान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:58 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार नई हस्तियों को मनोनीत किया हैं. संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत हुए इस नामांकन में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चुना गया हैं. इनमें प्रमुख क्रिमिनल वकील उज्जवल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं.