झारखंडPosted at: नवम्बर 11, 2024 महुआ माजी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, जाने क्या है पूरा मामला
महुआ माजी के होर्डिंग पर इंडिया शब्द के प्रयोग पर भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी के पास जाकर महुआ माजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सुजाता चौक से लेकर ओवर ब्रिज के बीच में दाहिने तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची की प्रत्याशी महुआ माजी के प्रचार हेतु एक बड़ा सा होर्डिंग लगा हुआ है जिस पर इंडिया शब्द लिखा हुआ है. कोई भी व्यक्ति अपने प्रचार के लिए इंडिया शब्द नहीं लिख सकते हैं.
होर्डिंग का फोटो भी चुनाव आयोग को सौंपा
महुआ माजी को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस पार्टी के अंदर आने वाले सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है, अगर आप अपने प्रचार के होर्डिंग में गठबंधन लिख दिए हैं तो फिर आप इंडिया नहीं लिख सकते हैं. हां बदले में आप इंडी गठबंधन लिख सकते हैं. इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य के साथ उसे होर्डिंग का फोटो भी चुनाव आयोग को सौंपा. मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.