Tuesday, May 20 2025 | Time 10:40 Hrs(IST)
  • तीन दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन, दुसरे दिन उमड़ी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़
  • झारखंड की बेटी कनिका अनभ का कमाल! IFS परीक्षा 2024 में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान
  • एसटीएफ IG अनूप बिरथरे ने नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला गुदड़ी जगुआर कैंप का किया दौरा
  • Breaking News: यूट्यूबर व पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप की अचानक बिगड़ी तबीयत
  • भारत ने तुर्की को दिया करार जवाब! एविएशन से लेकर चॉकलेट और फल तक कई चीजें हुई बायकॉट
  • किचन में रखी ये छोटी सी चीज़ हो सकती है आपके लिए फायेमंद, अलग-अलग तरह के होते है रूप, जानिए कौन-सी कहां होगी इस्तेमाल?
  • Jharkhand Weather Update: 24 मई तक रहें सावधान! 8 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
  • चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
  • गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार को कर्तव्य हीनता को लेकर जिला अधीक्षक ने किया निलंबित
  • बीड़ी पत्ता तोड़ाई में मजदूरों के साथ घोटाला, सरकारी दर 188 रुपए सैकड़ा मजदूरों को मिल रहा मात्र 160 रुपए सैकड़ा
झारखंड


झारखंड की मुख्य सचिव को बाबूलाल मरांडी ने लिखा पत्र, शराब दुकानों के संचालन और प्रबन्धन के लिए चयनित दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग

झारखंड की मुख्य सचिव को बाबूलाल मरांडी ने लिखा पत्र, शराब दुकानों के संचालन और प्रबन्धन के लिए चयनित दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क:
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की मुख्य सचिव को पत्र लिखा हैं. और शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन के लिए चयनित दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग रखी हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि- झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) अन्तर्गत शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन हेतु चयनित मानव प्रदात्ता एजेन्सी Marshan Innovative Security PVT. Ltd. एवं Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. द्वारा फर्जी बैंक गारन्टी जमा किए जाने के आरोप में इसपर FIR कर Blacklist (काली सूची) करने के सम्बन्ध में शिकायतकर्त्ता अमन कुमार सिंह, चिरकुण्डा, धनबाद से प्राप्त आवेदन और साक्ष्य के रूप में बैंक द्वारा JSBCL को फर्जी बैंक गारण्टी के बारे में लिखे गए पत्र की प्रति संलग्न कर प्रेषित कर रहा हूं.

 

उन्होंने आगे लिखा है कि JSBCL (झारखण्ड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा वर्ष 2022 से झारखण्ड में शराब दुकान संचालित किया जा रहा है जिसमें 7 प्लेसमेन्ट एजेन्सियां राज्य के विभिन्न जिलों में शराब दुकानों के संचालन एवं प्रबन्धन हेतु लगभग 4500 मानव बल प्रदान कर रही है. JSBCL द्वारा वर्ष 2022 में राज्य के अन्तर्गत दुकानों के संचालन एवं प्रबन्ध हेतु मानव बल की आपूर्त्ति हेतु निविदा निकालकर विभिन्न 7 एजेन्सियों का चयन किया गया, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि दो प्लेसमेन्ट एजेन्सियां Marshan Innovative Security PVT. Ltd. एवं Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. जिन्हें क्रमशः हजारीबाग एवं धनबाद जिला में मानव बल (Man Power) आपूर्त्ति हेतु चयन किया गया. इसने Agreement करते समय JSBCL फर्जी Bank Guarantee जमा कर कार्यादेश प्राप्त कर लिया.

 

बाद में इस सम्बन्ध में जब किसी को जानकारी मिली तो इन्होंने विभागीय सचिव को इस फर्जीवाड़े के बारे में बताया, लेकिन एजेन्सियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्त्ता ने जो साक्ष्य उपलब्ध कराया है उसमें पंजाब एवं सिंध बैंक, गीता कॉलोनी शाखा, नई दिल्ली द्वारा JSBCL को साल 2024, 31 जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि Vision Hospitality Service & Consultants PVT. Ltd. द्वारा जमा Bank Guarantee फर्जी है. इसी तरह बंधन बैंक कोलकाता द्वारा JSBCL को 2 मार्च, 2024 को पत्र लिखकर सूचित किया गया कि Marshan Innovative Security PVT. Ltd. जिसे हजारीबाग जिला में Man Power Supply का कार्य मिला है, इसका BG फर्जी है, जो आपके अवलोकनार्थ संलग्न है। लेकिन JSBCL द्वारा न ही इसकी जाँच कराई गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर एजेन्सियों को काम करने दिया गया. नियमतः इतने बड़े किए गए फर्जीवाड़े की जांच कराकर आरोपित एजेन्सियों को काली सूची में डालना चाहिए था और और FIR करना चाहिए था.

बैंक द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद JSBCL के जिम्मेवार अधिकारियों एवं विभागीय सचिव ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और इन दो आरोपित एजेन्सियों पर मेहरबानी दिखाते रहे. यह आर्थिक अपराध का एक बड़ा उदाहरण है.

 



बैंक द्वारा एक वर्ष से अधिक समय पूर्व ही JSBCL सूचित करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा एजेन्सियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया, इसका मतलब है कि JSBCL के अधिकारी भी इस भ्रष्ट खेल में शामिल है. इसके लिए दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित करना चाहिए. इतना ही नहीं, इन दो एजेन्सियों द्वारा दुकान में बिक्री का लगभग 25 करोड़ रूपये से अधिक की राशि JSBCL में जमा नहीं कराया गया, जैसा कि अखबारों में भी प्रकाशित हुआ है और JSBCL ने भी इसे स्वीकार किया है.

 

इन सब आरोपों की पुष्टि के बावजूद इन दो एजेन्सियों पर न ही FIR किया गया और न ही काली सूची में डाला गया. इसके लिए विभाग भी जिम्मेवार है. अतः आपसे अपेक्षा करता हूं कि राज्य के राजस्व में नुकसान पहुंचा रहे एवं फर्जी बैंक गारंटी जमा कर कार्यरत उपरोक्त वर्णित दो एजेन्सियों पर लगे गंभीर आरोपों की जाँच कराते हुए FIR करने एवं इसे Blacklist करने हेतु निर्देश देंगे साथ ही जिम्मेवार पदाधिकारियों को निलंबित करेंगे ताकि ऐसी वित्तीय अनियमितता पर रोक लग सके. आशा करता हूं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कृत कार्रवाई से अद्योहस्ताक्षरी को अवगत कराऐंगे.

 

 



 



अधिक खबरें
चपुवाडीह में तीन दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 251 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:42 PM

चपुवाडीह में तीन दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अवसर पर 251 कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. यह यात्रा चपुवाडीह से शुरू होकर करमजोरा तालाब घाट पहुंची, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ कलश पूजन किया और जल भराया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने "जय श्री राम" और "हर हर महादेव" के जयकारे लगाए. जहां पर यज्ञाचार्य विनोद उपाध्याय उप आचार्य धनेश्वर द्विवेदी पंडित दीपक कुमार पाठक आनंद उपाध्याय कन्हैया त्रिवेदी रमेश पाठक आदि पंडितों की टोली ने मुख्य अजमान संजीत लोहानी एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ तालाब घाट पर कलश पूजन किया समस्त तीर्थ नदियों के हवन एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भराया मौके पर श्रद्धालु भक्तजनों ने गगन भेदी जय श्री राम,हर हर महादेव की जय घोष से तालाब घाट पर गूंज रहे थे.

बच्चे के साथ पत्नी गई हुई थी मायके, संदिग्ध हालत में बाथरूम से मिला बैंककर्मी का शव, इलाके में फैली सनसनी
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:40 PM

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित ICICI बैंक के निकट सोमवार को एक बैंककर्मी का शव उसके किराए के मकान के बाथरूम से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चंदवारा शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे.विकास कुमार तिलैया थानाक्षेत्र के दादीजी अपार्टमेंट के सामने मुरली सिन्हा के मकान में बतौर किराएदार अपनी पत्नी और पुत्री के साथ रहते थे. पांच दिन पहले ही उनकी पत्नी और बेटी मायके गई हुई थीं, और वे अकेले घर पर रह रहे थे.

आयुष्मान से पति के इलाज के लिए जनता दरबार में कुछ ही घंटे में महिला को मिला राशन कार्ड
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:38 PM

कुछ दिनों पहले पति को हार्ट अटैक आया, डॉक्टर ने जल्द से जल्द ऑपरेशन करने की बात कही. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, आयुष्मान योजना अंतर्गत इलाज के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता थी, फरियाद लेकर महिला उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ

करंज पुलिस ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:38 PM

करंज थाना अंतर्गत चितागुटू गाँव में करंज पुलिस ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. थाना प्रभारी आशीष केशरी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान, डिजिटल अरेस्ट, क्षेत्र में अफीम के खेती की रोकथाम, लोगो को अफवाहों से रोकना एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के सम्बन्ध में जानकारी दी .साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 के सम्बन्ध जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास और नशापान समाज के लिए अभिशाप है. इससे सभी ग्रामीण दूर रहे,और अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं. बैठक में पहान,वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण महिला पुरुष और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

चैनपुर पुलिस की कार्रवाई, केड़ेंग में अवैध बालू उठाव करते ट्रैक्टर जब्त
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:34 PM

चैनपुर थाना क्षेत्र के केड़ेंग में अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को चैनपुर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जानकारी के अनुसार, महेंद्र कंपनी का ट्रैक्टर, जिसका नंबर सीजी 15 डीएक्स 0310 है, केड़ेंग स्थित शंख नदी से बिना किसी वैध कागजात के बालू का उठाव कर रहा था. चैनपुर थाना प्रभारी को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को पकड़ लिया. जब्त किए गए ट्रैक्टर को चैनपुर थाना लाया गया है.