झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 बाबा मेरे अभिन्न मित्र थे, उनकी कमी हमेशा खलेगी: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे उर्फ बाबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि "बाबा मेरे अभिन्न मित्र थे. अचानक से उनका यूं हम सबको छोड़कर चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद पीड़ादायक है. अब मैं अपनी बातें किससे साझा करूंगा — यह सोचकर दिल भर आता है. उनके साथ बिताए हुए पल हमेशा याद आएंगे और उनकी कमी जीवन भर खलेगी. इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें अपनी शरण में स्थान दें और परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."