न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी दोस्तों और परिवार के साथ कही घूमने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए अगस्त का महीना काफी अच्छा साबित हो सकता है. बता दें कि इस बार अगस्त में लंबा वीकेंड पड़ रहा है. इस वीकेंड में आप एक मिनी ट्रिप पर जानें का प्लान बना सकते है. दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 17 और 18 को शनिवार-रविवार और 19 अगस्त को राखी की छुट्टी रहने वाली है. इस बीच बस आपको एक 16 अगस्त की छुट्टी लेनी पड़ेगी. अगर आप ऐसा करते है तो आपके पास कुल 5 दिन की छुट्टी होगी. जिसमें आप एक अच्छी जगह पर घूम सकते हैं. तो हम आपको बताते है कि इस लॉन्ग वीकेंड पर आप घूमने के लिए कहां कहां जा सकते है.
शिलॉन्ग (Shillong)
देश की बेहद ही खूबसूरत जगहों में से शिलॉन्ग एक है. आप अपने इस लॉन्ग वीकेंड में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह जगह काफी शांत है. साथ ही यहां का तापमान काफी अच्छा रहता है. जब आप यहां घूमने आएंगे तो आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे. यहां आपको खूबसूरत झील और झरने काफी पसंद आएंगे.
स्पीति वैली (Spiti Valley)
स्पीति वैली एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है. यह जगह खूबसूरत होने के साथ ही शांत भी है. यहां छोटी-बड़ी कई मोनेस्ट्री आपको देखने के लिए मिल जाएगी. स्पीति वैली अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए ज्यादा मशहूर है.ट्रेकिंग के लिए भी यह अच्छी जगह है.
उदयपुर (Udaipur)
आप राजस्थान के उदयपुर भी घूमने जा सकते हैं. यह शहर अपनी झीलों और ऐतिहासिक जगहों के लिए काफी मशहूर है. वहीं यहां का खाना भी फेमस है. अगर आप फूडी है या आपको इतिहास में रूचि है तो आपके लिए उदयपुर एक परफेक्ट जगह हो सकती है.
वैली ऑफ फ्लावर (Valley of Flowers)
बता दें कि वैली और फ्लावर घूमने के लिए जुलाई से लेकर सितंबर का महीना परफेक्ट माना जाता है. इस समय एक अलग ही लेवल पर वैली की खूबसूरती होती है. इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट (World Heritage Site) में दर्जा प्राप्त है. आपको इस घाटी में ढेरों किस्मों के फूल देखने को मिलेंगे.