न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सीट से बीजेपी को एक ओर झटका लगा हैं. बागी हुए मुनचुन राय रांची सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं. आज वे नामांकन दाखिल करेंगे. मुनचुन राय के नामांकन के लिए उनके समर्थक सक्रियता से जुटे हुए हैं. समर्थकों को आज सुबह 10 बजे चुटिया थाना के निकट एकत्रित होने के लिए कहा गया है. यहां से वे रैली के रूप में नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे.
इससे पूर्व संदीप वर्मा भी बागी होकर नामांकन कर चुके है. कांके सीट पर भी बीजेपी को झटका लगा हैं. टिकट के प्रबल दावेदार रहे कमलेश राम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करेंगे.
बता दें कि मुनचुन राय के चुनाव में भाग लेने की सूचना के बाद, भाजपा के विधायक सीपी सिंह और रांची के सांसद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उनसे मुलाकात की और उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने मुनचुन राय से चुनाव न लड़ने की अपील की, लेकिन वह इस पर सहमत नहीं हुए. उनके चुनावी निर्णय ने राजनीतिक गतिविधियों में तेजी ला दी है.