झारखंडPosted at: अप्रैल 13, 2025 चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट के बाद पुलिस मुख्यालय में DGP के नेतृत्व में हुई हाई लेवल मीटिंग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा में शनिवार 12 अप्रैल को हुए आईडी ब्लास्ट के बाद डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में में झारखंड पुलिस के सीनियर अधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल थे. इस मीटिंग में चाईबासा के पुलिस अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की रणनीति तैयार की गई है.